
- भाजपा का आठ साल वे मिशाल, और अमन चैन कायम
कोरांव, प्रयागराज। भाजपा की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। तभी देश का सर्वांगीण विकास एवं देश अपराध मुक्त हो गया है। उक्त बातें भाजपा विधायक कोरांव राजमणि कोल ने रोशनी गेस्ट हाउस कोरांव में आयोजित प्रश्न कांफ्रेंस में उक्त बाते कही।
विधायक ने मोदी योगी जी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाई,और कहा कि प्रांत से अपराधियों गुंडों माफियाओं भ्रष्ट्राचारियों का सफाया हो गया है। बहू बेटियां रात दिन खुले आम कहीं भी आ जा पा रही हैं। उनके तरफ कोई आंख नहीं उठा पाता है। उन्होंने सपा बसपा की सरकारों की खिंचाई करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने देश और प्रदेश में कोई समुचित विकास नहीं किया और न ही अपराधों पर नियंत्रण किया,आज मेरा देश प्रदेश ग्यारह साल के कार्य में आठ साल बेमिसाल व्यतीत हुआ।
विधायक ने कहा मेरी सरकार गरीबों के लिए मकान से लेकर रोजी रोटी और नारी सुरक्षा तथा कानून,शांति व्यवस्था के लिए बेहतर काम किया और कर रही है। लोगों की झोपड़ी से पक्के छत की व्यवस्था कराई और आगे भी कर रही है। उन्होंने किसानों,की खाद पानी कर्ज सिंचाई व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए। और राम लला की अयोध्या में मंदिर बनवा कर उन्हें स्थापित किया जो आज सभी दर्शन कर रहे हैं।
राजमणि कोल ने कहा कि मोदी जी ने पी एम किसान सम्मान निधि,पीएम फसल बीमा योजना,सोलर यंत्र से सिंचाई और विद्युत व्यवस्था, सीएम कृषक दुर्घटना योजना से पांच लाख का क्लेम,नारी शक्ति सुरक्षा, लखपती दीदी योजना,गैस निःशुल्क गैस और उज्जवला योजना, तथा आजीविका मिशन से 96 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया। और शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर छात्राओं को स्कूटी दिलाया, 49,46 लाख टैबलेट युवाओं को दे कर सम्मानित किया। उद्यम प्रोत्साहन में बेरोजगारों को लोन दिलाया,मातृत्व,शिशु,बालिका योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,समाज कल्याण और श्रम विभाग से कराये जाने की व्यवस्था की सराहना किया।

विधायक ने गंभीर बीमारी योजना,में विधायक की संस्तुति से 73 करोड़ लोगों को विधान सभाओं में लाभान्वित सरकार ने किया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड,से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना,किसान बीमा,विद्युत करण,अटल पेंशन योजना,पुलिस व्यवस्था,देश द्रोहियों,अपराधियों को मुल्के अदम भेजने जैसा सराहनीय कार्य मेरी सरकारें कर रही हैं। मेरी सरकार मेरे भी विधान सभा में एन एच एस एच कई सड़कों को यूपी एमपी से जोड़ने का कार्य जारी किया है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म लघु उद्योगों से बेरोजगारी को व्यवसाय से जोड़ा और कोरांव विधान सभा में रोजगार हेतु फैक्ट्रियां खुलवाने की मांग किया है जिसका प्रस्ताव दिया गया है।
उन्होंने अटल आवासित श्रम विद्यालयों में एक कोरांव में तथा एक राजकीय आदिवासी विद्यालय इंटर तक बैठकवा में स्थापित कराने और दक्षिणांचल,पूर्वांचल,पश्चिमांचल क्षेत्रों में सिंचाई के लिए नहरों की व्यवस्था कराए जाने की बात कही। दुबारा विधायक चुने जाने पर क्षेत्रीय जनता की सराहना किया। उन्होंने कहा कोल समाज को अनुसूचित जन जाति का दर्जा दिए जाने हेतु सीएम से बात किया हूं आश्वासन भी मिला है।
विधायक ने कहा कि कोल आवास योजना मैने प्रयास कर सीएम से चालू कराया। महिलाओं को 33% प्रतिशत आरक्षण भी सीएम पीएम ने आश्वस्त किया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भी भ्रष्ट्राचार समाप्त होने की बात कही। विधायक ने दिव्य भव्य महाकुंभ की सरकार की मंशानुसार व्यवस्था पर 70 करोड़ जनता के स्नान पर सराहना की। जो पिछली सरकारी की तुलना में बेहतर थी।
प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा मंडल अध्यक्ष कोरांव बबूआन द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह,राजेश्वरी तिवारी, ओम केसरी चेयरमैन कोरांव,राजेश निश्रा,राम नेवल सिंह,संजय सिंह,रामेश्वर तिवारी एडवोकेट,संतरा देवी भाजपा नेत्री,सहित कई पदाधिकारी पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे। प्रेस कांफ्रेंस के संयोजक भाजपा नेता शशी प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट ने संचालन किया सभी प्रेस मीडिया साथियों अतिथियों का स्वागत किया।