
झांसी। जनपद में एक युवक ने शादी के लिए एक लाख रुपये दिए, लेकिन दुल्हन निकली पहले से शादीशुदा निवासी। युवक शादी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। घटना झांसी के ककरबई गांव की है, जहां युवक की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है।
- शादी के नाम पर एक लाख की ठगी
ककरबई गांव के निवासी डालचंद्र पुत्र मनीराम ने ककरबई थाना अध्यक्ष विनय कुमार साहू को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी और वह इस बारे में परेशान था। इसी दौरान उसकी मुलाकात रानी तिवारी से हुई, जो शादी के लिए तैयार हो गई और उसने कहा कि वह एक लाख रुपये लेकर उसकी शादी करवा देगी। इसके बाद रानी तिवारी ने एक लड़की, जिसका नाम रोजी था, और उसके साथ दो अन्य पुरुषों को लेकर गांव में भेजा और यह बताया कि यह लड़की उससे शादी करने के लिए तैयार है। डालचंद्र ने एक लाख रुपये रानी तिवारी को दे दिए और वह लड़की और उसके साथियों के साथ लौट गई।
लेकिन, 24 मार्च की रात करीब 2 बजे, रानी तिवारी के साथी जय कुशवाह और आदित्य श्रीवास मोटरसाइकिल से आए और रोजी को लेकर जाने लगे। डालचंद्र ने अपनी परिवार की मदद से उन्हें पकड़ लिया और मामले का खुलासा हुआ कि रोजी पहले से शादीशुदा थी।
- लुटेरी दुल्हन समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोजी, उसकी शादीशुदा पति सगीर, जय कुशवाह और आदित्य श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह मामला धोखाधड़ी के एक और उदाहरण के रूप में सामने आया है, जहां लोगों ने शादी के नाम पर एक युवक से रुपये ऐंठे और उसे धोखा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात की है और इस तरह के मामलों को रोकने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का भी आह्वान किया है।
पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।