पुलिस की 2 पशु तस्करों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा कांबिंग के बाद गिरफ्तार

  • पिकप वाहन पर लदे 9 गोवंशीय पशु बरामद

पडरौना, कुशीनगर। जिले के रविन्दरनगर, पडरौना कोतवाली व साइबर सेल पुलिस टीमों के साथ बुधवार की रात हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गिरफ्तार एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी है। इसी दौरान भागने में सफल रहे दूसरे तस्कर को भी पुलिस टीमों ने काम्बिंग कर धर धबोच लिया।

बता दें कि एडीजी व आईजी/डीआईजी के निर्देशन में एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा एएसपी रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जिन्हें सूचना मिली कि रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें एसओ रविन्द्रनगर धूस विनय कुमार मिश्र, साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर मंनोज कुमार पंत व एसएचओ कोतवाली पडरौना इंस्पेक्टर रवि राय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत होरलापुर चौराहे के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक एक पिकप वाहन आता दिखाई दिया।

जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिससे पिकप वाहन अनियंत्रित हो गया। इस वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। काम्बिंग के दौरान एक अभियुक्त मुर्तजा हुसैन पुत्र स्वर्गीय बशीर अहमद निवासी जंगल खिरकिया थाना पडरौना कोतवाली जनपद कुशीनगर को पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 9 राशि गोवंश आदि बरामद किया गया। घटनास्थल से अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे।

जिनके गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में होरलापुर कसया टोला कुटीबाग के पास बदमाश की घेराबंदी की गई। अपने को घिरा देखकर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाब में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। जिसमें बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान समशुल हक पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी जंगल खिरकिया थीना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल पशु तस्कर को इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती किया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना रविन्द्रनगर धूस पर क्रमशः धारा 111(2)(ii) बीएनएस व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0स0 39/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपराध के तरीके के संबंध में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है।

जो गोवंशीय पशुओं को वाहन पर कर लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। इस धंधे से प्राप्त धन को आपस में बाट लेते है। घायल व गिरफ्तार दोनों पशु तस्करों की शिनाख्त हो गयी है। जो इस प्रकार है-समशुल हक पुत्र मुर्तजा अंसारी निवासी जंगल खिरकिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर , मुर्तजा हुसैन पुत्र स्वर्गीय बशीर अहमद निवासी जंगल खिरकिया थाना पड़रौना कोतवाली पडरौना है। इनके कब्जे से 9 राशि गौवंशीय पशु, प्रयुक्त वाहन, अवैध असलहे व कारतूस बरामद हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई