
शाहजहांपुर। बंडा में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। जिसके बाद स्कूल के अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक को पद से हटा दिया। वैसे तो स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन बंडा में एक गुरु ने शिक्षा के पेशे और गुरु-शिष्य की गरिमा को दागदार कर दिया है।
स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को अच्छे नंबरों से पास करने का लालच देकर प्रिंसिपल ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जिसके बाद स्कूल में परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रा के परिवार की ओर से थाने में शिकायत दी गई है।मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, मामला थाना बंडा के सुनासर नाथ स्कूल का है।जहां की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ करने के प्रयास का आरोप लगाया है। नाबालिग छात्रा का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने कैंपस में ही उसके साथ लगातार बदत्तमीजी कर रहा था।

गुरुवार को जब वह स्कूल गई तब प्रधानाचार्य ने दो अन्य साथियों के मिलकर छात्रा को प्रलोभन दिया मेरी बात मान जाओ तो अच्छे नंबरों से पास कर दूंगा और छेड़छाड़ करने लगे जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे स्कूल से मारपीट कर भगा दिया। छात्रा ने सारी घटना दुकान खोल रहे अपने पिता को बताई। पिता ने बंडा थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बालिकाओं से प्रधानाचार्य द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की लगातार शिकायतें आ रही थीं इसलिए अरविंद सिंह को तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य के पद से हटाकर वरुण कुमार प्रधानाचार्य बनाया गया है।
रामकुमार सिंह
अध्यक्ष
सुनासर नाथ इंटर कॉलेज बंडा