
- इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में घटित हुई घटना
इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से करीब चार बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। सूचना पाते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के टिकरा- जार निवासी जयराम पुत्र बुद्धा का खेत क्षेत्र के अल्लीपुर मोड़ के पास स्थित है। गुरुवार की दोपहर जयराम के खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन में अचानक शॉर्ट हो गया जिससे निकली चिंगारी गन्ने के खेत में गिर गई। जिससे फसल में आग लग गई।
जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए लेकिन हवा के चलते आग बढ़ती चली गई और जयराम के करीब डेढ़ बीघे छिले तथा ढ़ाईं बीघे खड़े गन्ने को मिलाकर करीब चार बीघे गन्ने को राख कर दिया।
सूचना पाते ही काजीकमालपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन फायर ब्रिगेड सूचना के बाद भी समय से मौके पर नहीं पहुंच सकी और न ही खबर लिखे जाने तक कोई राजस्वकर्मी भी मौके पर पहुंच था।