सीएम साय का बड़ा बयान : कहा- छत्तीसगढ़ के युवाओं को कांग्रेस ने सट्टे की लगाई लत, CBI जांच हो

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेंगलुरु कार्यक्रम से आज गुरुवार सुबह रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई छापामारी पर कहा क‍ि छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई थी। अब मामले में जांच सीबीआई कर रही है। भूपेश के पास दूसरा बोलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। सीबीआई के द्वारा महादेव सट्टा एप पर यह जांच हो रही है।

मुख्यमंत्री साय ने भूपेश के बयान को लेकर कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है । इसमें चाहे कोई भी दोषी हो बख्शे नहीं जाएंगे। इसमें भाजपा और कांग्रेस के करीबी होने का कोई सवाल नहीं है। जो भी लिंक पूरे प्रकरण से जुड़ा होगा, उन सभी के ऊपर कार्रवाई होगी।

बैंगलुरु इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स कनेक्ट का कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति की निवेशकों को जानकारी दी गई। इससे उद्यमी और निवेशक काफी आकर्षित हुए हैं। 3700 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव सौंपा गया है। कुछ कंपनियों से एमओयू हुआ है। इंजीनियरिंग और आईटी के क्षेत्र में यहां पर उद्योग लगेंगे। उद्योगपति काफी रुच‍ि ले रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नई उद्योग नीति लॉन्च करने के बाद करीब चार लाख 40 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। यह हमारी नई उद्योग नीति का ही असर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई