अमांपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

कासगंज। 30 दिसंबर 2024 की शाम को कासगंज के मोहल्ला इस्लाम नगर से इस्लाम नवी को अमांपुर पुलिस ने अवैध रूप से उठाया। उनके खिलाफ थाने में कथित तौर पर गंभीर मारपीट की गई, जिससे पैसे ऐंठने के आरोप भी लगे। इसके बाद एक जनवरी 2025 को उन पर चोरी के झूठे आरोप में मामला दर्ज किया गया।

इस मामले में मानवाधिकार न्यायालय कासगंज ने तत्कालीन थानाध्यक्ष चंचल सिरोही समेत चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ आरोपों की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

पीड़ित ने अपनी याचिका में बताया कि अमांपुर थाने के पुलिस कर्मी, बिना किसी अधिकार और उच्चाधिकारी की अनुमति के, उसके घर में घुस आए और पूछताछ के नाम पर उसे शाम लगभग 3 बजे अपने साथ ले गए। थाने में उसे रात 12 बजे तक अवैध अभिरक्षा में रखा गया, जहां उन पर अमानवीय अत्याचार किए गए।

पीड़ित की ओर से उच्चाधिकारियों को सूचित करने और सरकारी चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद, पुलिस ने एक जनवरी को उसके खिलाफ टिर्री चोरी का मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अरुण कुमार उपाध्याय ने सबूतों के साथ दलीलें प्रस्तुत कीं, जिसके बाद अपर जिला जज प्रथम अनुतोष कुमार शर्मा ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें