मंदिर का ताला तोड़कर चोरी, खेत में मिला घंटा, एक लाख के आभूषण गायब

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के चौकी अनौगी के गांव भवानीपुर में अज्ञात चोरों ने काली माता मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर मूर्ति को पहनाए गए चांदी के आभूषण और करीब तीन दर्जन से अधिक पीतल के घंटे चोरी कर लिए। सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया और भारी भीड़ लग गई। पहुंची पुलिस में मामले की छानबीन की और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी के अनौगी के गांव भवानीपुर निवासी महेंद्र सिंह बघेल का पैतृक काली माता का मंदिर है। इसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। मंगलवार की रात किसी समय अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मूर्ति को पहनाए गए करीब आधा किलो वजन के चांदी के जेवरात और भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में लगाए गए करीब तीन दर्जन से अधिक पीतल के छोटे बड़े घंटे चोरी कर लिए। लोहे की जंजीरों में बंधे पीतल के घंटे को चोरों ने कुछ दूर खेत में जंजीरों को तोड़कर अलग किया जिन्हें वह मौके पर छोड़ गए।

महेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि चोर करीब 1 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए हैं। कोतवाल आलोक दुबे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और जल्द खुलासे का आश्वासन शासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें