दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस की कार से टक्कर, किशोर की मौत, 4 घायल

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस और कार की हुई भिड़ंत में एक १५ वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन युवती और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़क हादसे में घायल 15 वर्षीय किशोर समर्थ अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

सड़क हादसे में घायल रिया पुत्री राजेश कुमार निवासी मयूर विहार दिल्ली ने बताया कि वे दिल्ली से मेरठ अपनी मौसी के यहां दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए आई १० कार में सवार होकर कृष्णा नगर दिल्ली जा रहे थे। कार में रिया। सपना गौयल पत्नी राजेश कुमार गोयल, प्रज्ञा अग्रवाल पुत्री राजेश कुमार गोयल, पूजा अग्रवाल और 15 वर्षीय समर्थ अग्रवाल स्वर्गय नितिन अग्रवाल निवासी कृष्णा नगर दिल्ली सवार थे। जैसे ही कार मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरौदा के पास पहुंची पीछे से आ रही मेरठ की रोडवेज बस ने कार में पीछे से जोरदार हिट कर दिया। पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में सभी को भर्ती कराया जहां 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

मृतक समर्थ अग्रवाल के पिता की भी कोरोना काल में मौत हुई थी। फिलहाल रोडवेज गाड़ी चालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है। एसीपी मसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और बस कि हादसे की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर आनन फानन में पुलिस मौके पहुंची और घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 15 वर्षीय किशोर समर्थ अग्रवाल की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई