
- मसूर की कतराई के वक्त हांथ फंसने से असंतुलित हुआ शरीर
- देखते ही देखते थ्रेसर के अंदर समा गया युवा किसान
बांदा। बिसण्डा थाना क्षेत्र के पलहरी गांव में उस समय कोहराम मच गया जब परिजनों के साथ मसूर की कतराई करा रहे युवा किसान की थ्रेसर में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बिसंडा के पल्हरी गांव का रहने वाला युवा किसान दीपक कुशवाहा (25) पुत्र राजू देरशाम खेत में मसूर की कतराई करा रहा था।
तभी अचानक से उसका हाथ थ्रेसर में फंस गया। परिजन कुछ समझ पाते तब तक दीपक का पूरा शरीर थ्रेसर के अंदर चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दीपक की माता लीलावती समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। बताया कि पुत्र की मौत से उसके परिवार का दीपक ही बुझ गया।