बहराइच: जरवल की अधिशासी अधिकारी की रंग लाई मेहनत करोड़ो की मिली सौगात

  • नगर पंचायत जरवल के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना
  • अब जल्द बनेगा वैराकाजी वार्ड में अंडरग्राउंड पार्किंग और निकाय कार्यालय

जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल में सरकार ने अब खजाना खोल दिया है। जिसके लिए बहुत जल्द निकाय के वार्ड नंबर 5 वैराकाजी में अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ नवनिर्मित कार्यालय भी बनेगा जो करोड़ों की लागत से होगा।वैसे सच पूछो तो यहां की ई ओ खुशबू यादव के प्रयास से यह सब कुछ संभव हो पाया है जो कस्बे के लिए बड़ी उपलब्धि से कम भी नहीं है जिसकी सौगात भी सरकार ने दी है।

बताते चले विगत कई माह से कस्बे के हाइवे पर पंप नंबर एक पर बनी निःप्रयोजय हो चुकी पानी की टंकी को जरवल के निकाय प्रशासन ने गिरवाने का काम जब शुरू किया तो यहाँ का ऑफिस भी पंप नंबर दो वैराकाजी वार्ड पर चला गया। जिसके लिए जरवल की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने काफी भाग दौड़ कर नगर विकास से वैराकाजी वार्ड नम्बर 5 में बनने वाले अंडरग्राउंड पार्किंग व निकाय के ऑफिस के लिए प्रयास जो किया सफलता भी पा ली और सरकार ने तोहफा भी दे दिया।

लेकिन सवाल यह उठता है कि हर वार्ड में जर्जर पड़ी सड़के औऱ सड़को पर पानी का लीकेज को लेकर कस्बे के लिए भी एक बड़ा सवाल भी है। जो एक बड़ा प्रश्न बनकर उभर रहा है जिसका तनिक भी चिन्ता यहाँ के जिम्मेदारो को है।

इस जटिल समस्या से यहाँ की रियाया को कब निज़ात मिलेगा एक बड़ा सवाल भी है।वैसे सूत्रों। की माने तो सरकार ने जो अंडरग्राउंड पार्किंग व ऑफिस के लिए जो स्वीकृति तो दी है पर जमीन कहां है एक बड़ा सवाल भी है ? जिसपर जिम्मेदार चुप्पी साधे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है