बिना अनुमति भी होंगे आंदोलन, किसान करें 72 घंटे का सशक्त प्रदर्शन: राकेश टिकैत

हरदोई । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम के दौरान जिले में सरकार, विपक्ष और उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाभ देने के लिए किसान व आदिवासी की जमीनें हड़पी जा रही हैं इसलिए जो अपनी जमीन बचाएगा वही भविष्य में अमीर होगा।

आरोप लगाकर कहा कुंभ मेले में बेचे गए 50-50 हजार के टिकट से उद्योगपतियों को लाभ हुआ। कहा सरकार चलाने में अमेरिकी उद्योपतियों की तरह भारत मे भी यही हो रहा है। अमेरिका में गिने-चुने उद्योगपति सरकार भारत में अब वही हाल हो गया है, सरकार देश के उद्योगपति की जेब मे हैं।

राकेश टिकैत ने कहा किसान आंदोलन अब पंजाब सरकार के पास चला गया, लेकिन इसका नुकसान पूरे देश के किसानों को हो रहा है। नेताओं पर जबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा यहां के नेता दूसरों को जमने नहीं देते, अल्टा पलटी मारते हैं। व्यापारी, अधिकारी व नेता सब मिले हुए हैं।

सरकार को चेतावनी देकर कहा कि भारत सरकार को अमेरिकी डेलिगेशन के सामने झुकना बंद करना होगा, अन्यथा हम झुकने वाले नहीं हैं। जिले में किसानों से 72 घंटे के सशक्त प्रदर्शन की अपील कर कहा कि बिना अनुमति भी आंदोलन होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई