हरदोई: पुलिस ने काटा चालान, गुस्साए लाइनमैन ने थाने की लाइट कर दी गुल

सवायजपुर (हरदोई)। सवायजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने पूरे थाने की बिजली काट दी।

जानकारी के अनुसार, सवायजपुर पावर हाउस में तैनात लाइनमैन उपेंद्र यादव अपनी मोटरसाइकिल से फॉल्ट सही करने जा रहे थे। उसी दौरान सवायजपुर पुलिस टीम के सवायजपुर के वृंदावन चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान उन्होंने लाइनमैन को बिना हेलमेट देखा और चालान काट दिया।

लाइनमैन के मुताबिक उसने बार-बार समझाने की कोशिश की कि वह ड्यूटी पर हैं और हेलमेट बार-बार लगाने-उतारने से परेशानी होती है, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। इससे नाराज होकर उन्होंने अवर अभियंता को इस मामले की जानकारी दी।

इसके बाद अवर अभियंता ने लाइनमैन को थाने ले जाकर थाने की लाइट कटवा दी। जब थाना थाने की लाइट कटी तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस और बिजली विभाग के इस टकराव ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई