सीएम योगी ने आगरा को दी 635.22 करोड़ की सौगात: पढ़े सीएम योगी का पूरा भाषण और विस्तृत कार्यक्रम

  • नाथ संतों के समागम में शामिल होकर दिया सनातन संस्कृति की प्रबलता का संदेश
  • 128 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, जिसमें 323.85 करोड़ की कुल 58 परियोजनाओं लोकार्पण तथा 311.37 करोड़ की कुल 70 परियोजनाओं का शिलान्यास है शामिल
  • नौजवानों को नौकरी मिली रोजगार के अवसर मिले, प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, आज देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे यूपी के अन्दर है, इंटर स्टेट कनेक्टिविटी, सबसे अधिक मैट्रो, सबसे ज्यादा रेलवे का नेटवर्क, सबसे अच्छी हाइवे, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट यूपी के पास और सबसे ज्यादा युवा ऊर्जा, प्रतिभाशाली युवा उ0प्र0 के पास-योगी आदित्यनाथ

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जीआईसी ग्राउंड में केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल होने खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे जहां जनपद के जनप्रतिनिधि गण व मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री राजामंडी स्थित दरियानाथ मंदिर पर शंख ढाल कार्यक्रम में नाथपंथी संतों के भव्य समागम में शामिल हुए तथा समागम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री महोदय तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज मैदान मे जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों के विकास उत्सव के रूप में मेले प्रदर्शनी में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं विकास कार्यों आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा तदक्रम में स्वास्थ्य,एमएसएमई, मिशन शक्ति, कृषि, पुलिस, जलजीवन मिशन स्मार्ट सिटी तथा अन्य सभी विभागों की मेले व प्रदर्शनी में लगी लगभग 60 स्टालों का अवलोकन किया तथा जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने गर्भवती व स्तनपान कराने माताओं को पोषण पोटली तथा बच्चों को अन्नप्राशन करा उन्हें अपनी गोद में लेकर प्यार दुलार किया, मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लाभार्थियों को विभिन्न सहायक उपकरण व उन्हें ट्राइसाइकिल प्रदान कर हरी झंडी दिखाई। तत्पश्चात मा. मुख्यमंत्री मुख्य मंच पर पहुंचे जहां उनका जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा हेतु कुल 635.22 करोड़ की 128 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जिसमें 323.85 करोड़ की कुल 58 परियोजनाओं लोकार्पण तथा 311.37 करोड़ की कुल 70 परियोजनाओं का शिलान्यास अपने कर कमलों से बटन दबाकर किया।

मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा पुलिस कमिश्न रविन्द्र जे गौड द्वारा भगवान शिव की मूर्ति भेंट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आगरा के इन्वेस्टर पूरन डाबर तथा वाईके गुप्ता को सम्मानित किया तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत युवाओं को चैक,आयुष्मान लाभार्थियों तथा आंगनवाड़ी में उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा, और सुशासन की नीति के 08 वर्ष की उपलब्धियों हेतु लाभार्थियों से संवाद किया, . मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन का प्रारंभ बृंदावन बिहारी लाल, राधारानी, यमुना मैया तथा वंदेमातरम,छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे के साथ किया, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जनपदीय विकास उत्सव के दूसरे दिन मुझे आगरा के विकास उत्सव में भागीदारी का शौभाग्य मिला, मैं सभी आगरा के जनप्रतिनिधियों,जनपद के निवासियों , बहन भाइयों का अभिनंदन व धन्यवाद करता हूं।

पहले यूपी था दंगाइयों का प्रदेश आज युवा बन रहा आत्मनिर्भर –

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनकी उम्र 25 वर्ष या उसके ऊपर है उन्हें 2017 से पहले के पुराने उत्तर प्रदेश कीअव्यवस्था ,गुंडागर्दी,अराजकता, माफियागिरी, दंगे याद होंगे जो 15 से 20 की उम्र के हैं वह शायद भूल गए होंगे उन्हें पता ही नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश के बारे में जो कहा जा रहा है क्या कभी यूपी का ऐसा वातावरण रहा होगा, युवाओं को पहले पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या कर रहे थे, गरीब भूख से परेशान था, व्यापारी और बेटियां सुरक्षित नहीं थे, त्योहार पर्व से पहले दंगे की आशंका, की दंगाई कब दंगा कर दें,घर ग्रहस्ती उजड़ने के डर से उत्साह ठंडा हो जाता था नौजवानों को नौकरी नहीं थी, जब युवा प्रदेश से बाहर जाता था तो पहचान का संकट था,, विकास के कार्य ठप थे, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आगरा में तो माना टीटीजेड से अवरोध था तब भी हमने विकास के कार्य को आगे बढ़ाया, लेकिन अन्य जनपदों क्यों विकास के कार्य ठप थे, तब कहा जाता था कि जहां शाम के बाद अंधेरा हो जाए, समझलो उत्तर प्रदेश, जहां से गड्ढे वाली सड़क स्टार्ट हो वो यूपी, जहां व्यापारी पलायन कर रहा हो वो उत्तर प्रदेश, हर तीसरे दिन जहां दंगे सुनाई दे रहे हों, दंगे से कर्फ्यू, आगजनी समझ लो यूपी , बहनों भाइयों ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे, ये वही लोग थे जो झूँठ का पुलिंदा लेकर अनर्गल प्रलाप करते हैं, आपने देखा कि उत्तर प्रदेश के गौरव से जुड़ा कोई कार्य हो पहले ही नकारात्मक टिप्पणी करने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लड़ रही थी लोगों की जान बचा रहे थे तब ये लोग करोना की बजाय सरकार से लड़ रहे थे, कहते थे टेस्ट मत कराओ,वैक्सीन, ट्रीटमेंट मत लो, हमारी सरकार ने फ्री में वैक्सीन, इलाज, राशन सभी दिया उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के लोग अफवाह फैलाते थे, इसी तरह जब 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद श्री रामजन्म भूमि पर रामलला विराजमान हुए, इन्हें आमंत्रण दिया लेकिन शामिल तो होना दूर दुष्प्रचार करते रहे इन लोगों के घरों में सन्नाटा छाया हुआ था, इसी तरह प्रयागराज की पवित्र धरती पर दिव्य भव्य महा कुंभ का आयोजन हुआ उत्तर प्रदेश और देशवासियों को जुड़ने का अवसर मिला सपा, कांग्रेस फिर भी दुष्प्रचार कर रहे थे 65 करोड़ श्रद्धालु एक जगह, एक आयोजन का हिस्सा बने दुनियां के अंदर कभी नहीं हुआ, कहीं नहीं हुआ ऐसा सिर्फ उत्तर प्रदेश की प्रयागराज की धरती पर हुआ लेकिन ये लोग कुंभ का भी विरोध कर रहे थे। जब इनको मौका मिला तब इन्होंने विकास नहीं किया और आज विकास हो रहा है तो बैरियर बनने का काम करते हैं।

किसान आत्महत्या नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बन रहा –

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वहीं उत्तर प्रदेश है जहां किसान अत्महत्या करता था, जब डबल इंजन की सरकार आई तो लघु व सीमांत किसानों की कर्ज माफी का हमारा पहला ही फैसला था और कर्जमाफी का कार्यक्रम सम्पन्न किया, पीएम फसल बीमा, पीएम कृषि सिंचाई, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 02 करोड़ 62 लाख से अधिक किसानों को अब तक 80 हजार करोड़ रूपया अन्नदाता किसान के लाभ को सीधे उनके खाते में दिया जा रहा है, 02 लाख 80 हजार करोड़ गन्ना किसानों के खातों में जा चुका है, गेंहूं, दलहन, तिलहन, आलू इन सभी के समर्थन मूल्य घोषित करके पैसा अन्नदाताओं के खातों में दिया जा रहा है, अब अन्नदाता किसान आत्महत्या नहीं कर रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर बनकर उ0प्र0 के विकास में अपना योगदान दे रहा है।

सपा व कांग्रेस के लोग नाकारात्मक कार्य करते थे, उन्होंने अन्नदाता किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था, आज सरकार सही कदम उठा रही है और किसान अत्मनिर्भर बनकर विकास प्रक्रिया का हिस्सा बना है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी हमने अब तक साढे आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, अभी हाल ही में 60 हजार पुलिस भर्ती की प्रक्रिया सम्पन्न हुई है, जिसमें 12 हजार केवल बेटिओं का सेलेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर नौकरी, परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम पहले यह कभी नहीं हुआ था, एमएसएमई के माध्यम से पहले विपक्ष के लोग वन डिस्ट्रिक वन माफिया पैदा करते थे, हमने वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कालेज, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिया है यह डबल इंजन की सरकार में दिया है।

उन्होंने कहा कि नौजवानों को नौकरी मिली रोजगार के अवसर मिले, प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, आज देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे यूपी के अन्दर है, इंटर स्टेट कनेक्टिविटी, सबसे अधिक मैट्रो, सबसे ज्यादा रेलवे का नेटवर्क, सबसे अच्छी हाइवे, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट यूपी के पास और सबसे ज्यादा युवा ऊर्जा, प्रतिभाशाली युवा उ0प्र0 के पास है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के अन्दर सर्वाधिक खाद्यान पैदा करने, गन्ना, इथनाल पैदा करने वाला राज्य है, आज उत्तर प्रदेश देश के अन्दर नम्बर एक की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़कर देश के अन्दर बीमारू राज्य नहीं, अब विकास की प्रक्रिया में अग्रणी राज्य बनकर देश की नम्बर वन अर्थव्यवस्था बनने हेतु अग्रसर है।

पहले पानी के लिए तरसते थे आगरा वासी, हमने दिया गंगाजल –

योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगरावासी पहले पानी के लिए तरसते थे, लेकिन जब डबल इंजन की सरकार आई तो गंगाजल की आगरावासियों को सौगात मिली है। आगरावासियों को मैट्रो भी मिल गया है, अब आगरा मेट्रो सिटी भी हो गई है तथा सिविल टर्मिनल का निर्माण अन्तिम चरणों में चल रहा है, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में एक म्यूजियम का निर्माण हो रहा था, उसका नाम भी उन्होंने मुगल म्यूजियम रखा, मुगलों का आगरा से कोई संबंध नही है।

आगरा का संबंध बृजभूमि, वृंदावन बिहारी लाल से है, राधा रानी से है और आगरा की पहचान अगर किसी से है वो छात्रपति शिवा जी महाराज से है और इसीलिए हमने म्यूजियम का नामकरण मुगल म्यूजियम की जगह छात्रपति शिवा जी महाराज के नाम पर प्रस्तावित किया है और छात्रपति शिवा जी महाराज की भव्य स्मारक बनाने की एक कार्य योजना को लेकर के भी सरकार आगे बढ़ चुकी है। यह सरकार विरासत को और विकास को भी प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि रामलला का विराजमान होना, विंध्यवासिनी धाम में मां विंध्यवासिनी का भव्य कॉरिडोर का निर्माण हो जाना और अब हम मथुरा वृंदावन की ओर बढे़ हैं इस बार हमने बजट में धनराशि की व्यवस्था कर दी है।

जनधन खाते बने भ्रष्टाचार पर प्रहार का सशक्त माध्यम –

उन्होंने कहा कि देश के अन्दर डबंल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ गरीबों को मकान, 80 करोड़ लोग फ्री में राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, 50 करोड़ लोग आयुष्मान भारत में देश के अंदर 05 लाख रूपये की स्वास्थ्य का कवर प्राप्त कर रहे हैं, देश के अंदर 45 करोड़ लोगों के जनधन खाता खोले गये, जो भ्रष्टाचार पर प्रहाऱ का सबसे सशक्त माध्यम बना, आज उनके अपने अकाउंटों में सरकार की कोई भी योजना का पैसा सीधे उनके खाते में जाता है।

उन्होंने कहा कि 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना के निःशुल्क कनेक्शन भी मिले हैं और उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ गरीबों को फ्री में आयुष्मान भारत में 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा, गरीबों को फ्री में राशन, 56 लाख गरीबों के लिए मकान, एक करोड़ 56 लाख गरीबों के घर में फ्री में विद्युत के कनेक्शन, एक करोड़ 86 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के साथ ही उन्हें होली और दीपावली में फ्री में रसोई गैस के सिलेण्डर सबसिडी उपलब्ध कराने का कार्य यह डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी के लिए मातृ बंदना योजना से लेकर, कन्या सुमंगला योजना तक हम इन योजनाओं के साथ जोड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेटी की शादी के लिए 51 हजार रूपये की राशि थी, अब उसको बढाकर एक लाख रूपया अनुदान कर दिया गया है। एक करोड़ 06 लाख वृद्ध निराश्रित महिलाओं को 12 हजार रूपये सालाना पेंशन की सुविधा का लाभ दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश वहीं हैं, तंत्र वहीं है केवल शासन बदला है। उन्होंने कहा कि पहले जो शासन में थे अपने परिवार की सोचते थे, लेकिन मोदी जी के मंत्र सबका साथ और सबका विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 08 वर्ष उ0प्र0 के इतिहास के उत्कर्ष के वर्ष हैं, और मैं आप सभी को आपके बीच बधाई देने आया हूं।

उन्होंने कहा कि आपने अच्छे जनप्रतिनिधि चुने हैं, तो मैट्रो, गंगाजल, बटेश्वर में अटल स्मारक, रिंग रोड, फ्लाइ ओवर आदि विकास के कार्य चल रहे हैं, गलत प्रतिनिधि चुनने पर डकैती, गुण्डागर्दी, जमीन कब्जाने के कार्य होते, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मातृ शक्ति को स्वावलम्बी बनाने, श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय दिए।

1 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने में निभाए अपनी जिम्मेदारी –

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता को आह्वान किया कि उ0प्र0 को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभायें व इस मुहिम में समर्थन दें। आपने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को आशीर्वाद दिया है यही आशीर्वाद आपका बना रहना चाहिए, जिससे उत्तर प्रदेश, देश की नंबर एक की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ सके, आपके सहयोग व भागीदारी से उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर देश के अंदर सबसे तेज गति से दौड़ने वाले राज्य के रूप में स्थापित हुआ है, आने वाले समय में इस गति को और बढ़ाया जा सके इसके लिए भी आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों को चाहिए, इसी उम्मीद व विश्वास के साथ सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के इस अवसर पर हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मैं आपके पास आया हूं।

आज 635 करोड़ की योजनाएं आगरा को प्राप्त हो रही हैं, इन सब कि मैं आपको बधाई देता हूं और विश्वास करता हूं कि हम सब आगरा और उत्तर प्रदेश के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे।

इनकी रही विशेष उपस्थिति –

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, महापौर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक धर्मपाल सिंह, डा0 जीएस धर्मेश, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, चौधरी बाबूलाल, भगवान सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रशान्त पौनियां, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारीगण सहित भारी संख्या में आमजन आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई