बांदा: सपा सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरी करणी सेना व क्षत्रिय महासभा

  • राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने जताया आक्रोश
  • पीएम को ज्ञापन भेजकर सांसद पर कार्रवाई की मांग

बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सपा के राज्यसभा सदस्य (सांसद) द्वारा सदन के अंदर महाराणा प्रताप के पितामह राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) को गद्दार कहकर अपमानित किए जाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर राज्य सभा सदस्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा सदन में राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर पनपा आक्रोश अब सड़कों तक आ पहुंचा।

इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में बुधवार को क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के साथ जागरुक नागरिकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सपा सांसद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि राणा सांगा हिंदू जनमानस एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के केंद्र बिंदु थे। उन्होंने मालवा एवं गुजरात के मुस्लिम शासकों को हराने के साथ दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को दो बार हराया और विदेशी आंक्राता बाबर की सेना को बयाना से खदेड़ा था। सपा नेताओं द्वारा महापुरुषों का अपमान करना नियत बन चुका है।

सपा सांसद के बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समर्थन किया है, जो गंभीर अपराध है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में श्याम सिंह यादव, विश्वनाथ सिंह, मनोज सिंह, मोहन सिंह हाडा, अजय सिंह खंगार, सुरेंद्र सिंह, पतिराखन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई