आगरा में सीएम योगी के विमान में आई खराबी, दिल्ली से मंगाया दूसरा विमान, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

आगरा। आगरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्लेन में खराबी आने से विमान को फिर से वापस खेरिया एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा है। सीएम योगी एयरपोर्ट के लाउंज में बैठकर प्लेन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इसकी खबर मिलते ही सीएम को विदाई देकर लौटे अधिकारियों ने एक बार फिर एयरपोर्ट की ओर दौड़ लगा दी है।अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि राज्य सरकार के इस प्लेन में क्या खराबी आई। मुख्यमंत्री का विमान खेरिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद 15-20 बाद फिर से खेरिया एयरपोर्ट पर ही लैंड कर गया।

बताया गया कि प्लेन में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण उसे वापस खेरिया एयरपोर्ट पर लाना पड़ा है। आगरा में दो कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी। टेक ऒफ के समय विमान में सब कुछ ठीक था, लेकिन जब यह विमान ऊंचाई पर था, तब पायलट ने इसमें कुछ खराबी महसूस की और बगैर देरी किए पायलट विमान को खेरिया एयरपोर्ट पर वापस ले आये।

मुख्यमंत्री को विदा करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी वापस अपने घरों या दफ्तरों तक भी नहीं पहुंच पाये थे कि उन्हें मुख्यमंत्री के विमान के फिर से एयरपोर्ट पर उतरने की जानकारी मिली तो वे फिर से एयरपोर्ट के लिए निकल लिए। प्लेन में खराबी की सूचना मिलने पर आगरा से लखनऊ तक खलबली मच गई थी। उधर खेरिया एयरपोर्ट पर स्टेट प्लेन के लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के लाउंज में बैठकर इंतजार कर रहे थे। लखनऊ स्तर से आनन-फानन में मुख्यमंत्री योगी के लिए दूसरे विमान का इंतजाम कराया गया। दिल्ली से आये दूसरे प्लेन के खेरिया हवाई अड्डे पहुंचते ही मुख्यमंत्री उससे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गये। स्टेट प्लेन में खराबी के कारण मुख्यमंत्री को 40 मिनट एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। मुख्यमंत्री के विमान में खराबी आने और फिर से एयरपोर्ट पर लैंड करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने फिर से एयरपोर्ट की ओर दौड़ लगा दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई