
- तहसीलदार आवास के सामने ठेले पर बताशे खा रही युवती
- साइकिल कैरियर में लगा था रूपयों से भरा बैग
महमूदाबाद, सीतापुर। स्टेट बैंक से पैसा निकालकर तहसीलदार आवास के सामने ठेले पर बताशे खा रही युवती साइकिल कैरियर में लगे 68 हजार रुपयों से भरा बैग निकालकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। तहसीलदार आवास के सामने दिन-दहाड़े हुई घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।
महमूदाबाद के बघाइन की पूजा देवी पुत्री रावेंद्र बुधवार की सुबह अपने नाना दर्शन लाल पुत्र गंगा प्रसाद के साथ उनके खाते से पैसे निकालने आई थीं। नाना के खाते से 50 हजार निकाले और पहले से साथ मौजूद 18 हजार समेत कुल पैसा बैग में रख लिया और बैग को साइकिल के कैरियर में लगा लिया। यहां से निकलकर पूजा देवी तहसीलदार आवास के सामने बताशे खाने के लिए दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ठेले पर रुक गईं और साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर बताशे खाने लगी।
इस बीच बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल के कैरियर से बैग निकाल लिया और फरार हो गए। साइकिल से बैग ले जाता देख पूजा चीखने चिल्लाने लगी किंतु तबतक बदमाश चिकमंडी चौराहे की ओर बाइक से निकल भागे। तहसील परिसर और तहसीलदार आवास के सामने हुई दी-दहाड़े लूट की वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की। बदमाश युवती से छीना बैग पैसे निकालकर संगत वार्ड में लगे ट्रांसफार्मर के पास छोड़कर फरार हो गए, जिसमें पुलिस को केवल पासबुक मिली है।
बदमाश युवती के पीछे बैंक से ही लगे थे। युवती ने बदमाशों को बैंक में देखने की बात पुलिस को बताई है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने के साथ घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।