
- सवारियां भरकर सीतापुर से तंबौर की तरफ जा रही थी बस
- थाना लहरपुर क्षेत्र में घटित हुई घटना
लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत ग्राम लालपुर बाजार में बनी पुलिस चौकी के निकट ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में सीतापुर से तंबौर की तरफ जा रही सवारियो से भरी बस संख्या यूपी 34 टी 2815 पलट गई। जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई वही मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना 108 एंबुलेंस, पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर तत्काल सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता व डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद ने प्राथमिक उपचार शुरू किया जिसके बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों की पहचान सजनी पत्नी जियालाल उम्र 50 वर्ष निवासी डाले सिंह का पुरवा, मायाराम पुत्र हरदेव उम्र 50 वर्ष निवासी तंबौर, होमगार्ड लखपत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी तंबौर, रिंकी पत्नी गुड्डू उम्र 25 वर्ष निवासी दोसे पूरवा थाना तंबौर, जुगराठिया पत्नी नफीस उम्र 25 वर्ष निवासी तंबौर, वलीना पत्नी मोहम्मद उमर निवासिनी गोहिता थाना तंबौर सहित एक मृतक व्यक्ति सुरेंद्र पुत्र श्री राम उम्र 25 निवासी कुटी फरीदपुर के रूप में हुई।
जोकि मोटरसाइकिल पर सवार था बस की चपेट में मोटरसाइकिल संख्या यूपी 34 एजे 4699 आ गयी। जिसके चलती सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंची उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने घायलों के परिजनों को ढांढस बांधते हुए उनका हाल-चाल जाना।
मृतक सुरेंद्र के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। तथा भारी संख्या में परिजन व रिश्तेदार सीएचसी पहुँच गए। तथा पुलिस ने परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मृतक सुरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।