Haridwar: भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने सहारनपुर निवासी राघव आनंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने होली के दिन युवती से अभद्रता की और आपत्तिजनक फोटो भेजकर रुपये की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में आरोपी अभिनेत्री की तलाश जारी है, जो आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में मदद कर रही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने मामले की जानकारी दी और बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई