Roorkee:  लक्सर और भगवानपुर में छह मदरसों पर प्रशासन ने लगाई सील

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लक्सर और भगवानपुर क्षेत्रों में छह मदरसों को सील कर दिया गया है। इससे पहले, प्रशासन ने भगवानपुर में 12 और लक्सर क्षेत्र में तीन मदरसों पर कार्रवाई की थी।

मंगलवार को तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने मदरसों की जांच की। जांच के दौरान, नगला खिताब, एथल और सीधडू गांव में चल रहे मदरसों के संचालक पंजीकरण और मान्यता से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद तीन मदरसों को सील कर दिया गया।

भगवानपुर क्षेत्र में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मोहितपुर गांव स्थित इस्लामिया जामिया रहमानी ए आलम मदरसा, डाडा जलालपुर गांव स्थित मदरसा तालीमुल कुरान इस्लामिया और मदरसा इस्लामिया अरबिया रहमानिया को सील कर दिया गया।

प्रशासन की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला भी मौजूद रहे। प्रशासन ने बताया कि मदरसों की जांच अभी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई