
[ फाइल फोटो ]
- दहेज लोभियों ने मात्र 22 महीने में ही छीन ली बागपत की मुस्कान की जिंदगी
बागपत। एक मुस्कान वो थी जिसने अपने पति सौरभ के 15 टुकड़े करके ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था और अपने प्रेमी के साथ खूब मौज मस्ती की थी। और एक मुस्कान बागपत की है जो अपने ससुराल वाले की दहेज की मांग पूरी न करने की वजह से दम तोड़ गईं।
दरअसल,बागपत कस्बे की रहने वाली मुस्कान की शादी बिलोचपूरा गांव में 2023 में हुई थी तभी से उसके ससुराल वाले उसपर दहेज में पांच लाख रूपये और कार लाने की मांग करते चले रहे थे लेकिन बुधवार की सुबह को मुस्कान के ससुराल वालों ने मुस्कान को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतका मुस्कान के भाई शौकीन ने बागपत कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक मुस्कान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक मुस्कान के भाई शौकीन ने बताया की हमने अपनी बहन को दहेज देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन वें लोग लगातार हमारी बहन पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे कई बार हमारी बहन ने हमें बताया भी था की यें कार की मांग कर रहे है। हमने समय-समय पर जो हमसे बन सका वो दिया भी लेकिन जालिमो ने हमारी बहन को फांसी लगाकर मार दिया है।