
Auraiya murder case : उत्तर प्रदेश के औरैया हत्याकांड में हाइड्रा चालक दिलीप की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के बड़े भाई अक्षय ने इस मामले में लव मैरिज का जिक्र करते हुए कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि दिलीप का प्रेम संबंध उसकी पत्नी प्रगति के साथ पिछले तीन वर्षों से चल रहा था। प्रगति अकसर दिलीप के घर आती जाती थी और इस दौरान कभी भी ऐसा आभास नहीं हुआ कि उसका कोई और प्रेमी है।
अक्षय ने कहा कि दिलीप की शादी एक साल पहले उसके परिवार ने किसी अन्य लड़की से तय की थी, लेकिन दिलीप और प्रगति ने इस शादी का विरोध किया। आखिर में दिलीप और प्रगति की शादी 5 मार्च को करवा दी गई। अक्षय का कहना है कि शादी के बाद दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। विदाई के बाद भी माहौल खुशनुमा रहा। वह बताते हैं कि होली के कारण प्रगति को मायके लेने नहीं जा सके थे, लेकिन नवरात्रि में इस योजना बनाई गई थी।
अक्षय ने यह भी बताया कि दिलीप इस बात पर अड़ा था कि वह केवल प्रगति से ही शादी करेगा। वो यहां तक कह चुका था कि अगर उसकी शादी न करवाई गई, तो वो कहीं चला जाएगा। शादी कराने के बाद भी दिलीप चला गया, जिसका उन्हें आज भी गहरा दुख है।
इस हत्या मामले में पुलिस ने प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस नए मोड़ से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
अक्षय के परिवार के सदस्यों ने इस प्रेमी की बात सुनकर गहरी चिंता व्यक्त की है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके भाई की हत्या के पीछे यह सब कारक हो सकते हैं। पुलिस मामले की हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके।