
झांसी। बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट टीम और प्रेमनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झांसी-ललितपुर राजमार्ग स्थित ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छापा मारकर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, ट्रैक्टर, ऑटो (आपे) और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
- गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
झांसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया और छापेमारी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
- अवैध असलहे और चोरी के वाहन बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में चोरी के वाहन मिले हैं, जिनमें बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरियों की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है।
- पुलिस ने भेजा जेल
झांसी पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और चोरी के वाहनों को कहां बेचा जाता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।