
कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू हुए आज 4 साल पूरे हो गए हैं, जिसकी शुरुआत 25 मार्च 2021 को हुई थी। 4 साल की इस अवधि में 5 पुलिस आयुक्तों ने पदभार संभाला। वर्तमान में, अखिल कुमार इस पद पर कार्यरत हैं। इन चार वर्षों में, कानपुर पुलिस ने भ्रष्टाचारियों, अवैध वसूली करने वालों और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। धार्मिक आयोजनों और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में भी सफलता प्राप्त की है।
लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही कानपुर पुलिस
आपको बता दें कि वर्तमान समय में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल 52 थाने हैं, जो चार जोनों में विभाजित हैं, और लगभग 8,600 पुलिसकर्मी यहां तैनात हैं। तेज तर्रार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के कार्यालय में अपराधियों के खिलाफ जमकर अभियान चलाकर एक के बाद एक कार्रवाई की गई। वसूलीबाजों पर कार्रवाई कर गैंग रजिस्टर्ड करने पर वह सबसे ज्यादा चर्चा में आए।
अब तक रहे पुलिस कमिश्नर
कमिश्नर कब से कब तक
असीम अरुण 26 मार्च 21 14 जनवरी 22
विजय मीणा 14 जनवरी 22 1 अगस्त 22
बीपी जोगदंड 1 अगस्त 22 20 अगस्त 23
आर के स्वर्णकार 20 अगस्त 23 02 जनवरी 24
अखिल कुमार 04 जनवरी 24 अभी तक
शहर में हुए कार्यक्रम
इस उपलब्धि को मनाने के लिए शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आयोजन ‘द स्पोर्ट्स हब’ में हो रहा है, जिसमें मंत्री, डीजीपी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके अलावा, सेंट्रल, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन में सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई और दोपहर 12 से 2 बजे तक मंथन कार्यक्रम आयोजित हुए।
इनमें डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और मित्र पुलिस के सदस्यों ने भाग लिया। आज शाम को पुलिस के सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा और देर शाम पुलिस लाइन में सामूहिक रात्रि भोज का आयोजन होगा।