
आगरा। सपा सांसद का घर घेरने निकली करणी सेना ने आगरा में पुलिस को चकमा देकर बुलडोजर पर चढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद आगरा में विरोध तेज हो गया है।
बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर राज्यसभा सांसद के घर का घेराव करने के लिए निकल गए हैं। इसके साथ ही रास्ते में करीब 1000 समर्थक जयश्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे हैं। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की कोशिश की थी। लेकिन करणी सेना के कार्यकर्ता एक्सप्रेसवे से शहर के अंदर घुस गए।
उधर, सुरक्षा को देखते हुए सपा सांसद की सोसाइटी के दोनों गेट बंद करा दिए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। ओकेंद्र राणा बोले- सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखना है। करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ ओछी बात कही है। हमारे महापुरुष और पूर्वजों को कोई भी गाली दे जाता है।
सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखना है। इस बार हम माफ नहीं करेंगे। अगर माफी मांगनी है तो रुपवास में महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पडे़गी। राजपूत और क्षत्रिय समाज एकजुट होकर दिखा दे कि कोई भी हमारे महापुरुषों के लिए कुछ बोलने से पहले सोचे।