अमृतसर में हिमाचल टैक्सी चालकों से दुर्व्यवहार, सुरक्षा की मांग

अमृतसर में हिमाचल प्रदेश के टैक्सी चालकों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। समर टूरिस्ट सीजन से पहले अमृतसर से पर्यटकों को उठाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। इस मुद्दे को लेकर ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और प्रदेश के टैक्सी चालकों की सुरक्षा की मांग की।

पुलिस कमिश्नर ने टैक्सी चालकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। अमृतसर की टैक्सी यूनियनों ने भी हिमाचल टैक्सी यूनियन को सहयोग का भरोसा दिलाया है।

क्या है मामला?

हिमाचल प्रदेश से आने वाले टैक्सी ऑपरेटर नियमित रूप से अमृतसर में पर्यटकों को उठाने आते हैं। हाल के दिनों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है, जिससे न केवल उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है, बल्कि यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस से क्या अपील की गई?

कमेटी ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले पर कार्रवाई की गुहार लगाई, ताकि हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों को अमृतसर में बिना किसी रुकावट के अपना व्यवसाय चलाने की सुविधा मिले और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई