ऑनलाइन सट्टा खेलते समय 3 सटोरी गिरफ्तार, पुलिस ने 2.04 लाख रुपये किए बरामद

झाँसी। बुधवार को थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए तीन शातिर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹2,04,900 नकद, पांच मोबाइल फोन, एक अवैध पिस्टल और एक काली स्कॉर्पियो कार बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक मंगलवार रात करीब 11 बजे झाँसी किला की बाउंड्री के पास, चौकी क्षेत्र खण्डेराव गेट से तीन व्यक्तियों को काली स्कॉर्पियो में बैठकर ‘यूएसजीटी ऐप’ के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की और तीनों सटोरियों को रंगे हाथों धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों ने उनकी पहिचान 1. वैभव सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह, निवासी महाराणा प्रताप नगर, थाना नवाबाद, झाँसी (उम्र 20 वर्ष), 2. कपिल वर्मा पुत्र आलोक वर्मा, निवासी शिवाजी नगर, थाना नवाबाद, झाँसी (उम्र 19 वर्ष) 3. लोकेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा, निवासी उन्नाव गेट अन्दर, थाना कोतवाली, झाँसी (उम्र 22 वर्ष) के रूप में बताई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹2,04,900 नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 अवैध पिस्टल (.32 बोर), 1 काली स्कॉर्पियो कार बरामद किये हैं।

आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी से जुड़े इन अपराधियों की गिरफ्तारी से इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल राजेश पाल सिंह, 2. उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी खण्डेराव गेट, 3. उपनिरीक्षक अशोक कुमार, 4. हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, 5. कांस्टेबल दीपक खैनवार, 6. कांस्टेबल राजेश राजपूत, 7. कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। झाँसी पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई