फर्जी किसान खड़ा कर करा ली रजिस्ट्री, होमगार्ड से जालसाजों ने ठगे 18 लाख रूपये

मोहनलालगंज, दक्षिणी जोन। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक होमगार्ड से जालसाजों ने 18 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित होमगार्ड ने बताया कि जालसाजों ने तीन बीघे जमीन की फर्जी खसरा बनाकर उसकी रजिस्ट्री कराई और उससे पैसे ठग लिए।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित होमगार्ड ने बताया कि उन्होंने जमीन का सौदा करने के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया था, जिसने उन्हें फर्जी कागजात दिखाकर जमीन बेचने का आश्वासन दिया था। विश्वास में आकर उन्होंने जालसाज को 18 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। बाद में जब उन्हें जमीन के वास्तविक स्वामित्व के बारे में जानकारी मिली, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित होमगार्ड ने इसके बाद अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एसीपी मोहनलालगंज से संपर्क किया और जालसाजों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई