
झांसी। मऊरानीपुर कस्बे में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब लोगों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मामला मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत रानीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के संकट मोचन देवरी सिंहपुरा रानीपुर का है, जहां 21 बर्षीय नीरज कुशवाहा ने अपने ही घर के पास लगे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शादी से पहले मौत को लगाया गले
नीरज की शादी आगामी अक्षय तृतीया को तय थी, लेकिन शादी से एक माह पहले ही उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, नीरज ने आत्महत्या करने से पहले किसी से फोन पर बातचीत की थी। फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है, जिससे आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
रात में घर पर आया था, सुबह मिली लाश
परिजनों के अनुसार, नीरज के माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। मृतक के दादा करीम कुशवाहा ने बताया कि नीरज रात को घर आया, खाना खाया और सोने चला गया, लेकिन वह रातभर फोन पर बात करता रहा। सुबह जब लोगों ने उसे नीम के पेड़ से लटकता हुआ देखा तो परिवार को सूचना दी गई और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निखिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
फिलहाल, नीरज की आत्महत्या की असली वजह क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के फोन रिकॉर्ड और अन्य तथ्यों की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।