
भास्कर ब्यूरो
- कानपुर दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गुरसहायगंज। कन्नौज ईट भट्टा से काम करके वापस साइकिल से अपने गांव जा रहे 45 वर्षीय मजदूर को मंगलवार की देर रात हाईवे के कट पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर के मजरा दिहुली निवासी 45 वर्षीय मुनीश पुत्र महेश ग्राम बनियानी स्थित एक ईट भट्टे पर काम करता था। मंगलवार की देर रात्रि करीब 9:30 बजे वह साइकिल से भठ्ठे से अपने घर जा रहा था ग्राम जुनेदपुर के निकट हाईवे के कट को उसने जैसे ही क्रॉस किया वैसे ही तेज रफ्तार से जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी प्रकार सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। बताते हैं कि मृतक अपने परिवार के पांच लोगों का जीवन यापन मजदूरी कर करता था अचानक हुई घटना से परिवार वाले अपने को असहाय सा महसूस करने लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन को तलाश करने का प्रयास कर रही है।