लखनऊ : मोहनलालगंज के पुरसेनी में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान

  • मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
  • प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे कूदा युवक
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी।

लखनऊ। जिले के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अपनी बाइक खड़ी की और तुरंत ही ट्रेन की पटरी की ओर बढ़ गया, जहां उसने आत्मघाती कदम उठाया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान की जा रही है और उसके परिवारवालों को घटना की जानकारी दी जाएगी।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, युवक ना केवल अपनी बाइक छोड़कर गया, बल्कि उसका व्यवहार भी कुछ समय से असामान्य था। ऐसे में यह मामला आत्महत्या के पीछे की वजहों की जांच का विषय बन गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोग युवक के अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे की वजह जानने के लिए उत्सुक हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई