
जयपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर कोटपूतली मोरदा के पास मंगलवार रात करीब एक बजे दिल्ली से जयपुर जा रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। चालक विक्रम गुर्जर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।
गश्त कर रहे परिवहन दस्ते के इंस्पेक्टर नरेश स्वामी ने तत्काल दमकल और पुलिस को सूचना दी। मोरदा पुलिया के पास एक पेट्रोल पंप के निकट हुई आगजनी के बाद पनियाला थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक तरफ का यातायात बंद कर दिया। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क किनारे हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया।
पनियाला थाने से पहुंचे सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेलर में अज्ञात कारणों से आग लगी। पेट्रोल पंप के पास होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।