हादसा : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग

जयपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर कोटपूतली मोरदा के पास मंगलवार रात करीब एक बजे दिल्ली से जयपुर जा रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। चालक विक्रम गुर्जर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।

गश्त कर रहे परिवहन दस्ते के इंस्पेक्टर नरेश स्वामी ने तत्काल दमकल और पुलिस को सूचना दी। मोरदा पुलिया के पास एक पेट्रोल पंप के निकट हुई आगजनी के बाद पनियाला थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक तरफ का यातायात बंद कर दिया। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क किनारे हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया।

पनियाला थाने से पहुंचे सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेलर में अज्ञात कारणों से आग लगी। पेट्रोल पंप के पास होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई