मुरादाबाद: महिला ने पति को छोड़ धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ किया निक़ाह, दर्ज हुई रिपोर्ट


भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । जिला कासगंज के थाना सिडपुर इलाके गांव खजुरा निवासी 30 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना को शिकायत करते हुए बताया कि उसका पत्नी के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में आना जाना लगा रहता था। जहां उसकी मुलाकात नागफनी के क्षेत्र नबाबपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक बिलाल से हुई ।

इन मुलाकातों में बिलाल उसकी पत्नी के काफी करीब आ गया। गत दिनों वह 26 वर्षीय पत्नी के साथ सिविल लाइन इलाके में काम से आया था। जहां से उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन करने पर पता चला उसकी पत्नी युवक बिलाल के साथ भागी थी और दोनो ने निक़ाह भी कर लिया है। इतना ही नहीं आरोपी युवक बिलाल द्वारा उसकी पत्नी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने के बाद यह निक़ाह किया गया है।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में एसएसआई हरेंद्र के नेत्र्तव में एक टीम को लगा दिया गया है। पीड़ित ने बताया उसके बच्चे घर में अकेले हैं और वह प्रेमी संग निक़ाह कर चुकी पत्नी को जगह जगह तलाश कर रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई