सोलर प्लेट्स से भरे ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

जाडन के पास हाइवे पर बुधवार सुबह एक सोलर प्लेट्स से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की सोलर प्लेट्स जलकर राख हो गईं।

ब्यावर जिले के राजेंद्र सिंह पुत्र गुलाबसिंह ने बताया कि वह सोमवार शाम किशनगढ़ से सोलर प्लेट्स लेकर गुजरात के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में गाड़ी खराब होने के कारण उसे मरम्मत करवानी पड़ी। बुधवार सुबह जब वह जाडन से आगे बढ़ा, तो शर्मा पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रेलर के पिछले हिस्से में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास नाकाम रहने पर पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचना दी गई। जाडन, पाली और सोजत से तीन दमकलों के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने कई फेरे लगाकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेलर और उसमें रखी सोलर प्लेट्स पूरी तरह जल चुकी थीं।

हादसे के कारण हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस और एलएंडटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई