
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र कंपनी बाग इनकम टैक्स ऑफिस के पास मौजूद श्रीराम कालोनी निवासी केशव चंद्र अग्रवाल ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि जिला संभल के थाना असमौली क्षेत्र गांव डोंडी निवासी स्वर्गीय राजभान की पत्नी राजवती उसके बेटों अरुण तोमर और यशपाल के साथ वचन सिंह , सुदेशपाल सिंह और सचिन तोमर द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 20 लाख रुपए नगद और साढे चार लाख रुपए बैंक विधि के माध्यम से हड़प लिए गए हैं।
पीड़ित बुजुर्ग ने कोर्ट को बताया जब उसे इस धोखाधड़ी का पता चला तब वह आरोपियों से अपनी रकम वापस लेने की बात कहने लगा । रकम वापस मांगे जाने की बात पर सभी आरोपियों ने गत वर्ष 12 नवंबर की रात उसके घर में धावा बोल दिया और गाली गलौज के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट द्वारा याचिका को गम्भीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी किए।
कोर्ट के आदेश पर महिला उसके दोनो बेटों सहित सभी छह आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जो भी सच सामने आता हैं। उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।