
BYD की पहचान इसकी अत्याधुनिक तकनीकी में निहित है। हाल ही में कंपनी ने एक नया व्हीकल आर्किटेक्चर पेश किया है, जिसकी बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 400 किलोमीटर तक चार्ज हो जाती है। चीनी ऑटोमोबाइल दिग्गज, BYD ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को पछाड़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। खास बात यह है कि 2024 में कंपनी ने 107 बिलियन डॉलर की बिक्री दर्ज की, जो टेस्ला की 97.7 बिलियन डॉलर की बिक्री से करीब 11 बिलियन डॉलर ज्यादा है। बीवाईडी को यह सफलता अपनी उन्नत टेक्नोलॉजी और मजबूत हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की वजह से मिली है।
BYD ने बेहद कम समय में खुद को एक प्रमुख EV कंपनी के रूप में स्थापित किया है। कंपनी की गाड़ियों को खासकर चीन और यूरोप जैसे बाजारों में जबरदस्त डिमांड मिल रही है। बीवाईडी हर साल 19 लाख से अधिक कारें बनाती है, और अब इस लक्ष्य को और बढ़ाने पर काम कर रही है।
कंपनी की कारों की प्रमुख विशेषता यह है कि उसने अपने बेसिक मॉडल्स में भी ADAS (Advanced Driver Assistance System) को शामिल किया है। जबकि टेस्ला केवल इलेक्ट्रिक कारें बनाती है, बीवाईडी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों तरह की कारें पेश करती है। हाइब्रिड कारों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों का उपयोग होता है, जो बेहतर माइलेज और किफायती ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।
अगर बीवाईडी इसी गति से आगे बढ़ती रही, तो भविष्य में यह दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी बन सकती है।