बहराइच में एटीएम तोड़ने और पैसे चुराने के प्रयास में दो गिरफ्तार

  • नानपारा पुलिस ने 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया

नानपारा/बहराइच l क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ की शिकायतें पुलिस को मिलती रहती हैं बीती 21/22 मार्च की रात में दो एटीएम में पैसे चोरी करने का प्रयास किया गया जिसकी शिकायत पर नानपारा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।

मालूम हो कि नानपारा बस स्टॉप के निकट इंडिया वन का एटीएम लगा हुआ है और इंडियन बैंक गुरगुट्टा शाखा का एटीएम सब्जी मंडी के निकट लगा हुआ है इन दोनों एटीएम से 21 / 22 की रात को छेड़छाड़ की गई और तोड़ने का प्रयास किया गया।

इस संबंध में इंडिया वन के एटीएम जिला कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद शर्मा एवं इंडियन बैंक शाखा गुरगुट्टा के प्रबंधक ललित मोहन ने कोतवाली नानपारा में तहरीर देकर एटीएम तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पत्र में कहा गया था कि एटीएम को तोड़ डाला गया परंतु पैसे नहीं ले जा सके।

कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह ने टीम गठित कर उपनिरीक्षक राम गोविंद वर्मा उप निरीक्षक पी एन पांडे आरक्षी ओमप्रकाश शाह ,संजीव यादव आदि को इसके खुलासे के लिए लगाया और टीम ने 24 घंटे के अंदर ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया इनमें शिवम शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा जयसवाल सिंह पुत्र विजय कुमार निवासीगण जुब्लीगंज नानपारा गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई