आईपीएल में आज होगा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस में मुकाबला, जानिए क्या बना दोनों टीमों का प्लान

अहमदाबाद  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगी जबकि गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास रहेगी। श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत दिलायी थी जिससे उनका हौंसला बुलंद रहेगा। अब उनका लक्ष्य पंजाब का जीत दिलाना रहेगा। पंजाब का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था। पंजाब टीम आईपीएल 2018 के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि उसने 2014 में फाइनल में उसे जगह मिली थी पर पिछले चार साल में टीम शीर्ष पांच में नहीं पहुंच पायी थी। इस बार उसे अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से काफी उम्मीदें हैं। पंजाब की बल्लेबाजी कप्तान अय्यर के अलावा जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर आधारित रहेगी। टीम के पास अजमतुल्लाह उमरजई, स्टोइनिस, मार्को जानसेन, शशांक सिंह और मुशीर खान जैसे ऑलराउंडर हैं। तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के पास रहेगी। इसके अलावा टीम के पास लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन और यश ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज हैं। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार के पास रहेगी।


वहीं दूसरी ओर गुजरात टीम ने पहली बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीता था और दूसरी बार उपविजेता रही थी पर हार्दिक के मुम्बई इंडियंस जाने से पिछले सत्र में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था। शुभमन हालांकि टीम को सफलता नहीं दिला पाये और वह आठवें स्थान पर रही पर माना जा रहा है कि हाल में भारतीय एकदिवसीय टीम की उपकप्तानी मिलने के बाद से ही उनकी नेतृत्व क्षमता बेहतर हुई है।


गुजरात के पास शुभमन और इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं मध्यक्रम में उसके पास शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन और मसूद शाहरुख खान रहेंगे। टीम के पास राशिद खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और महिपाल लोमरोर जैसे ऑलराउंडर भी हैं।


दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास मोहम्मद सिराज जैसा खिलाड़ी है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी और अनुभवी इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज हैं। स्पिनर के तौर पर टीम के पास राशिद खान हैं।


दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।

पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई