गाजीपुर: गोमती नदी में डूबने से तीन नाबालिक दोस्त लापता, एक का शव बरामद

खानपुर, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के गौरहट गांव स्थित गोमती नदी घाट में डूबने से सोमवार की दोपहर तीन नाबालिक युवक की मौत हो गई। स्कूल से छुट्टी के बाद तीनो बच्चे गोमती नदी में नहाने चले गए। नहाते समय गहरे पानी में जाने से 3 बच्चे की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों में हादसे के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों के रोने- बिलखने से ग्रामीणों की मृतक के दरवाजे पर भीड़ लगी रही।

गौरहट गांव किनारे स्थित गोमती नदी पर प्राथमिक विद्यालय की छुट्टी के दीपांशु पुत्र श्यामसुंदर उम्र 9 वर्ष, ऋषभ पुत्र सिकंदर उम्र 10 वर्ष व छोटक उर्फ आरके पुत्र द्वारिका उम्र 9 वर्ष तीनों साथी स्कूल छुट्टी के बाद गोमती नदी में नहाने लगे नहाने के दौरान ही काफी गहराई में जाकर डूबने लगे। कुछ देर बाद नदी में डूबने से तीनों नाबालिक तीनों युवक की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण यादव लोगों की मदद से बालकों की तलाश शुरू कर दी। दो घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से दीपांशु पुत्र श्यामसुंदर उम्र 9 वर्ष की तलाश किया जा चुका हैं। शेष दो बालक की खोज जारी है।

मौके पर सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव,सीओ अनिल कुमार,नायब तहसीलदार विजयकांत मिश्र तथा खानपुर एस ओ प्रवीण यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें