
हरदोई । विभागीय कार्यों को लेकर जवानों व अधिकारियों की कार्यशैली सुधारने को लेकर बीते कई माह में पुलिस कांस्टेबल सहित एसआई व इंस्पेक्टर सहित दर्जनों लोगों पर लापरवाही के चलते एसपी ने कार्रवाई की है तो वहीं उन्होंने सराहनीय कार्य करने पर टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए नगद धनराशि से भी सम्मानित किया है इसी कड़ी में सोमवार को एक एसआई अपनी लापरवाही पूर्ण कार्य शैली के चलते निलंबित किए गए।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली शहर पर तैनात जेल चौकी प्रभारी एसआई इरफान अहमद द्वारा विवेचना में लापरवाही की गई जिसकी जांच सीओ सिटी द्वारा कराई गई। सीओ सिटी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने इरफान अहमद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
एसपी ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दिए कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति उदासीनता और शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।












