
- घर से चार किमी दूर जंगल में पेड़ पर लटकता मिला शव
बांदा। प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर से चार किलोमीटर दूर जंगल में लगे नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा चारकूरा निवासी काली प्रसाद निषाद (24) पुत्र रामबरन निषाद रविवार की सुबह खाना खाने के बाद घर से चुपचाप निकल गया। देर शाम तक जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने फोन लगाया। लेकिन उसका फोन स्विच आफ बताता रहा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
लेकिन कुछ पता नही चला। सोमवार की सुबह फसल काटने खेत जा रहे किसानों ने घर से चार किमी दूर उसरा नाला के पास उसका शव जंगल में नीम के पेड पर रस्सी के सहारे लटकते देखा तो पुलिस को जानकारी दी। खबर पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे गए। मृतक के पिता ने बताया कि काली प्रसाद अपनी बहन के पास नागपुर में रह कर मेट्रो में मजदूरी करता था। छह दिन पहले गांव आया था।
काली प्रसाद का मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव निवासी एक स्वाजतीय युवती से प्रेम प्रसंग चलता था। वह चार दिन पहले युवती से मिलने सब्जी के बारी पहुंच गया। इस पर प्रेमिका के घरवालों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर उसे चंगुल से छुड़ाया। प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी।













