
- कब्जे से लूटा गया बैग, एक तमंचा और 40 हजार की नगदी बरामद।
कासगंज: रविवार को दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से लूट कर जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटना में सम्मालित दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है , वहीं फरार हुए आरोपियों की तलाश पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दविश दे रही हैं।
आपको बता दें कि रविवार को सहावर कोतवाली इलाके में बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने गल्ला व्यापारी से पांच लाख रुपए लूट लिए थे, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जिले में हड़कंप मच गया था और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे। व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस टीमें आरोपियों को तलाश कर रही थी । रविवार की देर रात्रि में पुलिस याकूतगंज से चांडी मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी तीन व्यक्ति बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया , नवाबगंज के जंगलों मैं पहुंचने पर खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जिसके बाद बचाव और जवाबी कार्यवाही में एक आरोपी शिवकुमार पुत्र सुरेश निवासी बहावर की मढैया थाना जुनामई जनपद संभल को पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया तथा दो बदमाश भागने में सफल रहे।
घायल बदमाश की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से सहावर में व्यापारी से लूटा गया बैग, चालीस हजार रुपए नगद और तमंचा कारतूस बरामद हुए। फिलहाल घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही मैं जुटी हुई है ।










