
भास्कर ब्यूरो
- महोरी गांव में निर्मित सरकारी संस्थानों में हुई लाखों के उपकरण की चोरी गैंग का राज उजागर
- ग्रामीणों एवं प्रधान ने चोरों को दौड़कर पकड़ा, किया पुलिस को सुपुर्द
- चोरी करने वाले गैंग का सरगना भागने में सफल रहा उसके चार साथी पुलिस के गिरफ्त में हैं
प्रयागराज। जनपद के थाना करछना अंतर्गत क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जहां एक ओर लोगों में भय बना रहा वहीं महोरी रीवा गांव में चोरी करने वाले गैंग को चोरी करते समय गांव के प्रधान राजकुमार पटेल व ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दौड़ा कर चार को पकड़ कर रगे हाथ पुलिस के हवाले कर दिया।
गैंग के पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने पूर्व में हुई कयी चोरियों का खुलासा किया और सभी शामिल अपने साथियों के नाम पते पुलिस की कड़ाई पर उगल दिए, जिसमें कुल नौ लोगों के अपने साथियों के नामों का जिक्र किया, बताएं गए आरोपियों के खिलाफ करछना पुलिस टीम गठित कर छानबीन व गिरफ्तार करने के लिए बताएं गए ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है।
चोरों का रैकेट ज्यादा तर सरकारी संस्थानों को टार्गेट करते थे, इसके पूर्व ग्राम पंचायत महोरी रीवा में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल, जलजीवन मिशन, खेलकूद मैदान से लोहे के इंगल,पेंट,तार, स्टार्टर, हैण्ड पम्प, पाइप, जनरेटर बैट्री, सहित लाखों रूपए के सरकारी उपकरण उठा ले गए थे। जिसकी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रधान राजकुमार पटेल ने करछना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एक दिन पहले महोरी गांव निवासी हरे मुरारी की बाउंड्री वॉल की सरिया काटते वक्त लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, पकड़े गए चारों में राहुल कुमार पटेल पुत्र राम आसरे, लवकुश पुत्र जगन्नाथ, रबि भारतीया, गुल्ला भारतीया पुत्र गण प्रभुनाथ, को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए महोरी रीवा गांव के अलावा पड़ोसी गांव के लोग शामिल थे।
पकड़े गए रैकेट के आधार पर पुलिस नामजद आरोपीयों को धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है।
इस मामले में करछना थाना प्रभारी समेत दर्शन सिंह,कुल प्रताप,अनुज वर्मा, राघवेन्द्र यादव, सहित डायल 112 की टीम का सराहनीय कार्य रहा।












