
- हमला करने वाला तेंदुआ तीसरे दिन हुआ कैद
मिहींपुरवा/ बहराइच। विकासखण्ड मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के भैंसाही गांव में तेंदुए ने शुक्रवार को 4 वर्षीय मासूम बच्चे पर हमला कर दिया था जिससे बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त था ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की मांग की थी जिसके बाद वन विभाग द्वारा शनिवार को पिंजड़ा लगवा दिया गया था।
रविवार को शाम 7:30 बजे तेंदुआ फिर अपने शिकार के लिया आया था जिसके कारण वह पिंजड़े में कैद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो को घर से बाहर निकलने में डर लगा रहता था लेकिन अब हम लोगो ने राहत की सांस ली है।
मौके पर सुजौली वन रेंजर रोहित यादव, दरोगा राघवेंद्र प्रताप व सुजौली थाना प्रभारी हरिश सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच कर तेंदुए को ले गये। मौके पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, इंद्रेश पाण्डेय, पत्रकार टीम सुजौली व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहें।