बहराइच: इलाज के दौरान महिला की मौत पर भड़के परिजन, अस्पताल में किया तोड़-फोड़

बहराइच l यूपी के बहराइच जिले के पयागपुर नगर पंचायत में स्थित चंद्रा पाली क्लीनिक में सीएचसी से गर्भवती महिला को लाकर शनिवार रात को भर्ती किया गया। इसके बाद उसे इंजेक्शन लगा दिया गया। महिला की कुछ देर में मौत हो गई। इससे नाराज परिवार के लोगों ने गलत इलाज और सरकारी अस्पताल से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की। बवाल देख प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और संचालक समेत सभी फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए हैं।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजुवापुर मौहारी गांव निवासी परवाना (35) लगभग नौ माह की गर्भवती थी। शनिवार शाम को उसे परिवार के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल में मौजूद चंद्रा पाली क्लीनिक कोट बाजार पयागपुर के दलाल ने बेहतर इलाज का झांसा देकर गर्भवती महिला को भर्ती करवाया।

महिला के पति अजमत अली ने बताया कि चंद्रा पाली क्लीनिक पर मौजूद लोगों ने महिला की हालत गंभीर होने और ऑपरेशन की बात कही। लेकिन आपरेशन करने का महिला के परिवार के लोगों ने विरोध करते हुए जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। इसी दौरान एक युवती ने ज्यादती कर महिला को इंजेक्शन लगा दिया। जिससे गर्भवती को घबराहट शुरू हुई और कुछ देर में मौत हो गई। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। नाराज लोगों ने अस्पताल के गेट और अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ की।

बवाल के दौरान ही डॉक्टर निर्मल शुक्ला, संचालक ललिता देवी समेत अन्य स्टॉफ मौके से फरार हो गया। बवाल की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी को शांत कराया। परिवार के लोग महिला का शव लेकर घर चले गए। इस मामले में सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामले की जानकारी हुई है।

सीएचसी अधीक्षक से जानकारी लेकर जांच करवाई जायेगी। जांच के बाद अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर अस्पताल संचालक ललिता देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौत के बाद डॉक्टर फरार हो गए थे। उन्हें वहां से जाना नहीं चाहिए था। महिला का गलत इलाज नहीं किया गया।

पहले भी हो चुकी है घटना –

पयागपुर नगर पंचायत के कोट बाजार स्थित चंद्रा पाली क्लीनिक में पहले भी गलत इलाज को लेकर बवाल हो चुका है। पयागपुर के सत्संग नगर कालोनी निवासी विनोद शिल्पकार की पत्नी का भी गलत इंजेक्शन लगाया गया था। जिससे महिला की मौत हो गई थी। उस पर भी बवाल हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई