मुरादाबाद में महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार: गांजा और चरस बरामद

मुरादाबाद । एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह सब इंस्पेक्टर निरजपाल सिंह को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं। एसपी सिटी को सूचना मिली थी कि परचून की दुकान से मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही हैं।

एसपी सिटी और सीओ के आदेश पर इंस्पेक्टर कटघर ने फोर्स के साथ लखपत सैनी की धर्मशाला में बनी परचून की दुकान पर छापा मारा । तलाशी के दौरान दुकान से दो किलो 314 ग्राम गांजा बरामद करते हुए भोलेनाथ कालोनी हड्डी मील के पास निवासी स्वर्गीय लखपत सैनी की 52 वर्षीय पत्नी चन्द्रवती को गिरफ्तार कर लिया गया ।

सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि थाना लाकर जब महिला से पूछताछ की गई उसने बताया वह यह गांजा आसपास के इलाकों में मादक पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों को सप्लाई किया करती हैं। महिला से कुछ मादक पदार्थों के नामो का भी खुलासा हुआ है। जिनकी तलाश में टीमो को लगा दिया गया है। बरामद किया गया गांजा उच्च क्वालिटी का बताया जाता हैं।

इसके अलावा सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता के निर्देशन में मझोला पुलिस ने भी एक मादक पदार्थ तस्कर मानसरोवर फ़क़ीरपुरा कालोनी निवासी 22 वर्षीय रूपेश सैनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उच्च क्वालिटी की 120 ग्राम चरस बरामद की है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महिला सहित गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थों के दोनो तस्करों के खिलाफ थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा । कोर्ट में पेश की गई महिला तस्कर सहित युवक को कोर्ट से जेल भिजवा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें