भारतीय अधिकारियों को पीओके प्रशासन ने लड़का-लड़की के सौंपे शव

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) प्रशासन ने शनिवार को उडी में कमान पोस्ट पुल के जरिए दो व्यक्तियों (लड़का और लड़की) के शव भारतीय अधिकारियों को सौंपे।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने करीब 18 दिन पहले झेलम नदी में छलांग लगा दी थी। मृतकों की पहचान उडी के बुसग्रान निवासी मूज अली शाह के बेटे यासिर हुसैन शाह और उडी के कुंडी बरजाला निवासी मोहबत खान की बेटी आसिया बानो के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि लड़के का शव 20 मार्च को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कमान पोस्ट के नजदीक नदी में देखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और बचाव दल ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण शव बहकर सीमा के दूसरी ओर चला गया। लड़के का शव आखिरकार गुरुवार शाम को चिनारी से बरामद किया गया जबकि लड़की का शव पहले ही नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर चला गया था और 19 मार्च को छतर में बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस मामले को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर के प्रशासन के समक्ष उठाया गया है। आज उडी के कमान पोस्ट पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीपीओ उडी, एसएचओ उडी, डॉक्टरों की टीम, भारतीय सेना और मृतकों के माता-पिता और दूसरी ओर के उनके समकक्षों सहित उडी प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि उडी प्रशासन को अब दोनों शव मिल गए हैं जो नियंत्रण रेखा के पार बह गए थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के बाद शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 5 मार्च को नियंत्रण रेखा के पास दुलांजा गांव में झेलम नदी में कूदने के बाद से यह दोनों दो सप्ताह से अधिक समय से लापता थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें