गाजीपुर: उचौरी दोहरे हत्याकांड में शामिल दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई

  • दिन दहाड़े दो युवकों की हत्या में थे शामिल
  • बारह घंटे के भीतर पुलिस ने किया कार्रवाई

सैदपुर, गाजीपुर। उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में बारह घंटे बाद ही खानपुर पुलिस, थाना सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने पटना गांव के पास बाइक सवार नामजद दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के बायें पैर में गोली लगी है। जिससे दोनों घायल हो गये। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। दोनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया।

मालूम हो कि 21 मार्च को खानपुर थाना के उचौरी गांव के मलहिया बगीचे में चिलौना निवासी अमन चौहान (18) तथा अनुराग सिंह (17 ) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। शव लेने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में काफी देर तक नोकझोंक भी हुई थी। मौके पर पुलिस कप्तान डा. ईरज राजा तथा आईजी भी मौके पर पहुंच गये थे। घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित किया था। इस मामले में चिलौना कलां निवासी मृतक अनुराग सिंह के चाचा शैलेंद्र सिंह ने उचौरी गांव के साहिल ऊर्फ बिल्लू,मेराज,अंकित सोनकर के साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने लगी।

इसी बीच खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी रामपुर क्रासिंग की तरफ से आ रहें हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंचकर चेकिंग करने लगी। कुछ ही देर बाद अनौनी की ओर से एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे। पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक की गति बढ़ाकर सैदपुर की तरफ भागने लगे | खानपुर पुलिस ने इसकी जानकारी तत्काल सैदपुर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस औड़िहार पहुंचकर बदमाशों को घेरने का प्रयास करने लगी। पुलिस देखते ही बदमाश बाइक घुमाकर सिधौना की तरफ भागने लगे।

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम को जानकारी दी। तीनों टीमें बदमाशों को पीछा करने लगी। पुलिस ने पटना गांव के पास घेराबंदी बनाकर बदमाशों को घेर लिया। पकड़े जाने के भय से बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के बाएं पैर में गोली लग गयी। जिससे दोनों घायल होकर गिर पड़े। जबकि तीसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि घायल बदमाशो ने अपना नाम उचौरी गांव निवासी अंकित सोनकर तथा मेराज बताया| पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें