खाना बनाते समय बड़ा हादसा, अचानक भड़की आग, बुरी तरह जली युवती

महिगवा। लखनऊ के थाना महिगवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महिगवा के मजरा भवानीपुर में एक दुखद घटना घटी, जहां खाना बनाते समय 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार, चांदनी पुत्री लल्तू (उम्र 20 वर्ष) अपने घर पर खाना बना रही थी, तभी अचानक आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

सूचना मिलते ही महिगवा थाने की पुलिस और पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को तुरंत अपनी पीआरबी गाड़ी से नजदीकी सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय बीकेटी भेजा।

चिकित्सकों के अनुसार, युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और सरकार से पीड़िता को शीघ्र उपचार और मदद प्रदान करने की अपील कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें