
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में सरकार ने जनहित में कई साहसिक कदम उठाए हैं, जिनसे प्रदेश में विकास की नई दिशा पाई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के तीन वर्षों को देवभूमि के लिए शानदार, ऐतिहासिक और इतिहास निर्माण करने वाला बताया।
सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और युवा मुख्यमंत्री के रूप में मेरी सोच, मेहनत और दृढ़ता से उत्तराखंड तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए थे, वे सभी पूरे किए गए हैं। सरकार की प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है।
ऐतिहासिक कदमों की घोषणा मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में कई ऐतिहासिक और साहसिक कदमों का जिक्र किया, जिनमें समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून शामिल हैं। इन कदमों को प्रदेश की भलाई के लिए महत्वपूर्ण बताया।
जनता का आभार सीएम धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विकट परिस्थितियों के दौरान भी जनता ने उनकी सरकार पर विश्वास बनाए रखा। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी पर भरोसा जताने के लिए मैं देवतुल्य जनता का हृदय से धन्यवाद देता हूं।”